सड़क हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि सड़क सही मंजिल तक पहुंचाने का काम करती है आज के समय में बिना सड़क के जीवन ही मुश्किल लगता है सोचे कि आप घर से निकले और आपको सड़क ना मिले ठीक ऐसे ही एक जगह जहां लोग रह रहे हैं उन्हें घर से निकलते पानी के सिवा कुछ नहीं दिखता तो चलिए इस गांव के बारे में जानते हैं
बिना सड़क का गांव
इस गांव का नाम गिथाॅर्न है जो नीदरलैंड के ओवराइसल स्थल में है यहां पर परिवहन के लिए सड़क नहीं मिलेगी यहां कोई सड़क नहीं है फिर भी यह गांव बेहद सुंदर है इसकी खूबसूरती की वजह से यहां पर पर्यटकों को का हमेशा तांता लगा रहता है स्थानीय लोग आने जाने के लिए नाव का उपयोग करते हैं सैलानियों को अपनी कार गांव के बाहर पार्क करनी पड़ती है
यह गांव पूरी तरह से नहरो से घिरा है इस गांव में लोगों ने छोटे-छोटे लकड़ी के पुल बना रखे हैं पुल की संख्या 180 है लोगों के घर भी लकड़ी के बने हुए हैं सड़क न होने की वजह से यहां गाड़ी और बाइक नहीं चला सकते जिसकी वजह से यहां प्रदूषण भी नहीं है।