दुनिया में हर जगह घड़ियों में 1 से लेकर 12 तक गिनती लिखी होती है जो हमें 12 घंटे का दिन और 12 घंटे की रात दर्शाती है हर घड़ी मे 11 बजने के बाद 12 बजते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां की घड़ी में 12 नहीं बचते क्योंकि इस घड़ी में केवल सिर्फ 11 अंक है
यह घड़ी स्विट्जरलैंड के सोलार्थन शहर में है यहां के लोगों को 11 नंबर से बहुत लगाव है इस बात का अंदाजा ऐसे ही लगा सकते हैं कि वहां हर जगह 11 अंक से संबंधित थी चीज नजर आएंगे वहां ऐसी कई घड़ियां है जिसमें 12 नहीं बजते यह घड़ी सोलार्थन शहर के टाउन स्क्वायर पर लगी हुई है आपको जान का हैरानी होगी कि इस शहर में चर्च और चैपलों की संख्या भी 11 ही है और सीढ़ियों की संख्या भी 11 है यहां के लोग 11वे जन्मदिन की को खास तरीके से मनाते हैं और तो फिर भी 11 नंबर से जुड़े होते हैं
11 नंबर से इतना लगाव क्यों है?
इस लगाओ के पीछे उनका मानना है कि वहां के लोग बहुत मेहनत किया करते थे फिर भी उन्हें खुशहाली नहीं मिलती थी फिर इसी बीच पहाड़ों से कुछ बौने लोग आने लगे, उन्होंने वहां के लोगों को हौसला बढ़ाया और उन बौने लोगों का एल्फ कहा जाता है जर्मन में एल्फ का मतलब 11 होता है इसीलिए वह लोग 11 अंक को इतना महत्व देते हैं।