अफ्रीकी लोगों के बाल घुंघराले क्यों होते हैं?
जैसा कि सब जानते हैं कि अफ्रीका की जलवायु बहुत गर्म है और मनुष्य जहां रहता है वह वहां की वातावरण के अनुसार ढल जाता है यह माना जाता है कि घुंघराले बालों का कारण पसीना है ज्यादा गर्मी होने की वजह से वहां के लोगों को ज्यादा पसीना भी आता है और पसीना उनके बालों में अवशोषित हो जाता है त्वचा पर नहीं टपकता जो उनको ठंडक का अहसास करवाता है साथ ही ये बाल उनको सूर्य की गर्मी से भी बचाते हैं।
जलवायु के साथ बालों में केराटिन की ज्यादा मात्रा भी बालों को घुंघराले बनाती है यह एक प्रोटीन है जो प्रकाश को अच्छे से अवशोषित कर सकता है और ज्यादा मेलानिन बनता है केराटिन बालों को ज्यादा घुंघराले बना देता है।