दुनिया में हर एक चीज की कीमत है लेकिन अगर हम बात करें सबसे महंगी चीजों के बारे में सोना हीरा और प्लैटिनम कहना गलत है क्योंकि इससे कई गुना महंगी चीज भी है तो चलिए जानते हैं 5 सबसे महंगी चीजों के ना
1- इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन
दुनिया की सबसे महंगी चीज की अगर बात करें तो वह है इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन
जिसकी कीमत करीब 150 अरब डॉलर (12 लाख करोड रुपए) जिसे बनाने में पूरे 12 साल का समय लगा था इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को अफ्रीका से करीब 265 मील ऊपर स्थित किया गया है।
2- हिस्ट्री सुप्रीम याट
दुनिया की सबसे महंगी चीजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक लग्जरी याट आती है जिसका नाम हिस्ट्री सुप्रीम याट है जिसकी कीमत करीब 40 हजार करोड रुपए है यह याट एक लाख किलोग्राम सोने और प्लैटिनम से बनी है याट में दिए जाने वाले वाइन ग्लास डायमंड से बने हैं और इसके बेडरूम में उल्का पिंड की चट्टानों का उपयोग किया गया है।
3- हबल टेलीस्कोप
महंगी चीजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हबल स्पेस टेलिस्कोप का नाम आता है जिसकी कीमत 16.5 हजार करोड़ है ये धरती का हर कोना देख सकता है इसकी नजर अंतरिक्ष की हर तारे पर रहती है।
4- एयर फोर्स वन
दुनिया की चौथी सबसे महंगी चीज प्राइवेट जेट है जो तीन मंजिला है इसका नाम एयरफोर्स वन है इस पर अमेरिका के राष्ट्रपति सवारी करते हैं इसकी कीमत 5346 करोड रुपए है।
5- कोहिनूर हीरा
महंगी चीजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर कोहिनूर हीरा है जिसे भारत से निकाला गया था और यह अब इंग्लैंड के शाही मुकुट पर स्थित है इसकी कीमत करीब 4787 करोड रुपए है।