अंतरिक्ष में 3 महीने तक रहने पर अंतरिक्ष यात्री तीन प्रतिशत लंबे हो जाते हैं और जब वह पृथ्वी पर वापस आते हैं तब उनकी वापस से कम हाइट हो जाती है तो ऐसा क्यों होता है चलिए जानते हैं
दरअसल एक ऐसा ही एक अंतरिक्ष यात्री केट रूबिंस के साथ हुआ जब नासा अंतरिक्ष यात्री केट रूबिंस अंतरिक्ष गई थी तब उनकी हाइट 171 सेंटीमीटर थी लेकिन जब वह वापस धरती पर आई तो उनकी हाइट बढ़कर 174.4 सेंटीमीटर हो गई नासा के अनुसार इंसान की लंबाई 3% बढ़ जाती है
क्या है इसके पीछे कारण
दरअसल इसके पीछे असली वजह धरती का गुरुत्वाकर्षण है जब इंसान धरती पर रहता है तो यह गुरुत्वाकर्षण उसे खींचता है और अंतरिक्ष में तो गुरुत्वाकर्षण मौजूद नहीं है जिसकी वजह से रीड की हड्डी बढ़ जाती है विज्ञान के मुताबिक रीड की हड्डी में कई जोड़ होते हैं जो गुरुत्वाकर्षण की वजह से जुड़े होते हैं अंतरिक्ष में जाते ही इनमें गैप आ जाता है जिसकी वजह से हाइट बढ़ जाती है।