जहां इंसानों से ज्यादा रहते हैं पुतले, जानिए कहां का है
इन पुतलों को बिजूका कहते हैं बिजूका यहां रहने वालों की तन्हाई को दूर करने के लिए बनाए गए हैं लोगों ने अपनी पसंद के अनुसार बिजूका को घर, आंगन,खेत और सड़कों में खड़ा कर दिया है यहां तक की मछली पकड़ते बिजूका, बस स्टैंड पर बैठे बिजूका, स्कूलों में छात्र और शिक्षक के बिजूका डांस करते बिजूका दिख जाएंगे।