ऊंचे पेड़ों में पानी कैसे चढ़ता है?
जब पानी पेड़ के तने से होते हुए पत्तियों तक पहुंचता है, तो यह पत्तियों के छिद्रों (stomata) के माध्यम से वाष्प बनकर वायुमंडल में निकल जाता है। यह प्रक्रिया वाष्पोत्सर्जन कहलाती है और यह पानी के चक्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।