Facts
एक दिन में कितने कदम चलना चाहिए?
असमान सतहों पर चलने के लिए अधिक प्रयास की आवश्यकता होती है, जिससे कैलोरी व्यय में वृद्धि होती है, जो वजन प्रबंधन और समग्र फिटनेस में योगदान दे सकती है।प्राकृतिक और असमान भूभागों पर चलने से प्रकृति के साथ गहरा जुड़ाव होता है, जिससे मानसिक स्वास्थ्य लाभ जैसे तनाव में कमी और बेहतर मूड मिलता है।
वर्टिकल फार्मिंग या खड़ी खेती क्या होती है भारत में वर्टिकल फार्मिंग (खड़ी खेती)
खड़ी खेती को आमतौर से खुली जगह इमारत व अपार्टमेंट की दीवारों पर छोटी फसल उगाने के लिए किया जाता है वर्टिकल ढांचे के नीचे पानी से भरा टैंक रखा जाता है टैंक के ऊपर दीवार पर छोटे-छोटे गमले होते हैं पंप के जरिए टैंक से कम मात्रा में पानी पहुंचाया जाता है पानी में पोषक तत्व मिला देते हैं
शिवरात्रि की रात को क्यों जागना चाहिए? जाने इसका महत्व
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो महाशिवरात्रि बेहद खास है रात को ब्रह्मांड में गृह और नक्षत्र की ऐसी स्थिति बनती है जो एक ऊर्जा का प्रवाह होता है इक्विनोस यानी इस समय सेंट्रल फ्यूलगल फोर्स एक खास तरह से काम करता है मनुष्य के भीतर ऊर्जा ऊपर की ओर जाने लगती है
विश्व का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर कौन सा है?
इस मंदिर की सुरक्षा के लिए मंदिर के चारों ओर खाई बनाई गई है जिसकी चौड़ाई 700 फीट है यह कुछ झील की तरह भी दिखती है इसकी खाई के ऊपर पुल बना है पुल को पार करके मंदिर में प्रवेश के लिए एक विशाल द्वार है जो 1000 फीट चौड़ा है
जापान क्यों लॉन्च करने जा रहा लकड़ी का सैटेलाइट, जानिए क्या है इसके पीछे का कारण
जापानी अंतरिक्ष यात्री और क्योटो विश्वविद्यालय के ताकाओ दोई ने कहां मेटल से बनी सैटेलाइट स्पेस में तबाह हो जाती है तो उसके टुकड़े पृथ्वी पर वापस आते समय पृथ्वी के वायुमंडल में जल जाते हैं लेकिन जलने पर एलुमिना कण बनते हैं जो ऊपरी वायुमंडल में कई सालों तक मौजूद रहते हैं इससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ता है
ट्रेन का ड्राइवर सो जाए तो क्या होगा?
अगर ट्रेन ड्राइवर 1 मिनट तक कोई मूवमेंट ना करे तो ट्रेन में लगा डिवाइस एक्टिव हो जाता है इसे विजीलेंस कंट्रोल डिवाइस कहा जाता है तब यह डिवाइस अलार्म देता है अगर ड्राइवर 17 सेकंड के अंदर रिस्पांस नहीं देता है तो ट्रेन में खुद ब खुद ब्रेक लगने लगता है
अगर प्लेन उड़ाते समय पायलट को नींद आ जाए तो क्या होगा?
इथियोपिन एयरलाइंस के विमान का पायलट सो गया था तब विमान 37000 फीट की ऊंचाई पर था तब ट्रैफिक कंट्रोल ने उन्हें चेतावनी दी थी तब भी उन्होंने नजर अंदाज कर दिया लेकिन प्लेन क्रैश नहीं हुआ क्योंकि जब पायलट सो जाते हैं तब प्लान ऑटो पायलट मोड में चला जाता है यानी प्लेन मशीन के आदेश पर चल रहा होता है।
रेलगाड़ी सीधी चलती है तो हम अगल-बगल क्यों हिलते हैं?
दरअसल ट्रेन बिल्कुल सीधे कभी नहीं चलती है बल्कि यह पर पर ऐम्पिलटूड और आवर्ती के लहर के रूप में चलती है और ऐसा लगता है की ट्रेन सीधे जा रही है लेकिन इसमें बहुत हल्का कंपन रहता है।
स्पेस में कितना कचरा है? एक भी टुकड़ा गिरा तो होगी तबाही
अंतरिक्ष में कचरे में सैटेलाइट, स्पेसक्राफ्ट, रॉकेट, बैट्री और पुराने टेक्नोलॉजी आदि आते हैं जो पृथ्वी से जाने के बाद वहां कचरा का रूप ले लेते हैं इसमें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का भी कचरा शामिल है और यह कचरा 2.9 टन से भी ज्यादा है
ट्रेन में स्टेरिंग क्यों नहीं होता? कैसे मुड़ जाती है ट्रेन?
पायलट अपनी मर्जी से ट्रेन नहीं मोड सकता और ना तो वह रोक सकता है ट्रेन को किस स्टेशन पर रोकना है इसका फैसला रेलवे के हेड क्वार्टर में होता है रही बात ट्रेन मोडने कि या ये कहें पटरी बदलने की तो रेलवे इसके कर्मचारी नियुक्त करता है इनको पॉइंट्समैट कहा जाता है