Headlines

सूर्य की किरण सबसे पहले कहाँ पड़ती है?

सुबह-सुबह उगते सूर्य को देखना मनमोहक लगता है और उसकी किरणों में बैठने से पूरा दिन स्वस्थ और तरो ताजा महसूस होता है हम सभी जानते हैं पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा लगाती है जिसकी वजह से दिन और रात होते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि भारत में सबसे पहले सूर्य की किरणें कहां पर पड़ती है
देश में यहां पड़ती है सूर्य की पहली किरणें
सूर्य की पहली किरणें भारत में अरुणाचल प्रदेश के डॉग वैली की वेदांग वैली पर पड़ती हैं अरुणाचल प्रदेश की इस गांव को भारत का पहला गांव भी कहा जाता है जो भारत, चीन और म्यांमार के त्रि-जंक्शन पर स्थित है ।


दुनिया में सबसे पहली किरणें कहां पड़ती है

पृथ्वी लगातार घूम रही है यह प्रक्रिया हर दिन होती रहती है इसीलिए कोई पहला सूर्योदय नहीं होता। लेकिन लोगों ने समय को मापने के लिए टाइम कीपिंग सिस्टम बनाया है, अलग-अलग टाइम जोन बनाया है और तो इंटरनेशनल डेट लाइन तय की है जिसके अनुसार सूर्य उगता और ढलता है और अगला दिन भी चलता है अब बात करें कि दुनिया में सूर्य की किरणें सबसे पहले कहां पड़ती है तो वह है किरबंती दीप समूह मिलेनियम आइलैंड यहां पर कोई इंसान नहीं रहता है इस द्वीप पर धरती की सबसे पहली सूर्य की किरणें पड़ती है लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता अंटार्कटिका के पास स्थित न्यूजीलैंड द्वीप पर कई बार सूर्य की सबसे पहले किरणें पड़ी है लेकिन यह साल में 10 से 15 फीसदी ही होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *