भगवान राम भक्त हनुमान जी हमेशा अपने पास गंदा रखते हैं हनुमान जी के पास कई अस्त्र-शस्त्र हैं जिनमें पहले स्थान पर गंदा आता है लेकिन आपको क्या आपको पता हनुमान जी को बलशाली गंदा किसने दिया और इसका क्या नाम है?
हनुमान जी को गंदा कैसे प्राप्त हुआ?
धार्मिक ग्रंथो के अनुसार बचपन में जब हनुमान जी ने सूर्य को फल समझकर निकाल लिया था उस समय हनुमान जी इंद्र के व्रज के प्रहार से मूर्छित हो गए थे इस वजह से वायु देव ने नाराज होकर अपनी गति रोक दी थी जिससे पूरा त्रिलोक व्यथित हो गया था तब ब्रह्मा जी ने हनुमान जी को पुनः जीवित किया था। तब समस्त देवता हनुमान जी की शक्ति से अवगत होकर, उन्हें दिव्य अस्त्र-शस्त्र भेट किया था जिसमें से कुबेर देवता ने गंदा भेंट की थी हनुमान जी की गंदा पूरी सोने की बनी और बेहद वजनी है।
हनुमान जी ने एक ही बार में रावण के रथ को तहस-नहस कर डाला था और कई राक्षसों का संहार किया था हनुमान जी की गंदा का नाम कोमोदकी गंदा है जानकारो के अनुसार श्रीलंका में पूरे सोने की बनी गंदा खुदाई में निकली थी जिसका वजन 1000 किलोग्राम से अधिक माना जाता है।