Headlines

टंकी वाले गांव की टंकियां देखकर आपको हैरानी जरूर होगी।

अजीबोगरीब वाले घरों और इमारत के बारे में अक्सर विदेश से ज्यादा सुनने को मिलता है लेकिन भारत में भी अब आश्चर्यचकित कर देने वाले घर बनाने का शौक बढ़ गया है भारत का एक ऐसा गांव जहां लोगों के घरों के ऊपर अजीबोगरीब डिजाइन वाली टंकी बनी है और तो लोगों की पहचान घरों पर बने पानी की टंकियां से होती है किसी के घर में प्लेन तो किसी के घर के ऊपर जहाज और टैंक दिखेंगे।प्लेन दिखे तो समझिए इस घर में NRI रहते हैं टैंक समझो आर्मी। इन टंकियां को देखकर समझ सकते हैं कि मलिक क्या काम करता है।


कहां है यह गांव
भारत के पंजाब राज्य के जालंधर जिले में उप्पल भोपा गांव की हर छत पर एक से बढ़कर एक टंकी देखने को मिलेगी लोगों ने शेर, घोड़ा, जहाज, कमल जैसे पानी की टंकीयो का क्रेज दिखाई देता है पंजाब के जालंधर के आसपास से सबसे ज्यादा लोग विदेश में सेटल है इसी को दर्शाने और अपनी हसरत पूरी होने के जश्न में उन्होंने अपने घरों में इस तरह से टंकियां बनाया है बाहर से आने वाले लोगों को यहां की डिजाइनर टंकियां आकर्षित करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *