Headlines

भारत में सीलिंग फैन में 3 पंखुड़ियाँ जबकि अन्य देशों में 4 या 5 पंखुड़िया होती है क्यों?

पंखा तो हम सबके घर में होता है जिसमें तीन ब्लेड होती हैं लेकिन आपने कभी सोचा कि आखिर भारत में पंखों में केवल तीन ब्लेड ही क्यों होती है जबकि विदेशों के पंखों में चार ब्लेड हो देखने को मिलती हैं अब सवाल यह भी उठना है कि भारत में पंखों का प्रयोग हवा के देने के लिए होता है तो विदेशों में किस वजह से होता है


ज्यादा ब्लेड होने से स्पीड कम हो जाती है
साइंस का मानना है कि पंखे में जितने कम ब्लड होंगे उतनी तेज हवा फेकेगा भारत एक गर्म देश है इसलिए यहां पंखों का उपयोग ज्यादा हवा देने के लिए किया जाता है ज्यादा ब्लेड की वजह से मोटर पर ज्यादा लोड पड़ता है जिससे पंख जल्दी खराब हो जाते हैं और तो ज्यादा ब्लेड से कम हवा आती है इसीलिए जरूरत के हिसाब से पंखों में तीन ब्लेड होते हैं आपने देखा होगा कि हाई स्पीड वाले पंखों में दो ब्लेड होती हैं
विदेशों में पंखों का इस्तेमाल किस लिए होता है


विदेश के पंखों में चार ब्लेड देखने को मिलती है क्योंकि ज्यादातर विदेशों की जलवायु ठंडी होती है चार ब्लेड वाले पंखे मध्यम गति से हवा फेंकते हैं और चार ब्लेड वाले पंखों का इस्तेमाल वेंटिलेशन के लिए किया जाता है दुनिया में सिर्फ तीन और चार ब्लेड वाले ही पंख नहीं है बल्कि 5 और 6 ब्लेड वाले पंखे भी होते हैं इन्हें अपनी सुविधा के अनुसार लगाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *