होली, ऐसा त्यौहार जो बुराई से अच्छाई की जीत सीखाता होलीका दहन के अगले दिन हम एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेलते हैं एक दूसरे से गले मिलकर शुभकामनाएं देते हैं, रंग-बिरंगे गुलाल अबीर मुखौटे और पिचकारी लोगों की खुशियों को बढ़ा देती हैं खुशी से पूरा भारत झूम जाता है वैसे हमारे भारत का होली का पर्व दुनिया भर में मशहूर है लेकिन होली का त्योहार विदेश में भी मनाया जाता है हालांकि यह गुलाल अभी ना होकर टमाटर, संतरा और कीचड़ भी हो सकता है आईए जानते हैं अलग-अलग देश की अजीबोगरीब होली के बारे में।
स्पेन की होली
जिस तरह भारत में होली गुलाल- अबीर की खोली जाती है ठीक वैसे ही स्पेन में लोग टमाटर की होली खेलते हैं इस होली को ‘ला टोमाटीना’ कहा जाता है प्रतिवर्ष अगस्त के महीने में मनाया जाता है।
ऑस्ट्रेलिया की होली
ऑस्ट्रेलिया में फरवरी महीने में हर 2 साल में वाटरमेलन फेस्टिवल मानते हैं जिसमें वह तरबूज की होली खेली जाती है लोग एक दूसरे पर तरबूज फेंकते हैं।
दक्षिण कोरिया की होली
दक्षिण कोरिया में जुलाई के महीने में कीचड़ की होली खेली जाती है इसे बोरिंग मुड़ फेस्टिवल कहा जाता है एक विशाल टब में कीचड़ भरा जाता है।
इटली की होली
इटली में स्पेन की होली की तरह orange की होली खेली जाती है लोग एक दूसरे पर orange फेंकते हैं इस त्यौहार को जनवरी के महीने में मनाया जाता है।