Headlines

स्पेस सूट हमेशा नारंगी और सफेद रंग के क्यों होते हैं? जानिए इसके पीछे की वजह

अंतरिक्ष यात्रियों को आपने देखा होगा तो क्या आपने कभी उनके कपड़ों के रंग के बारे में सोचा कि आखिर अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में जाते समय यानी लॉन्चिंग के समय नारंगी सूट पहने रहते हैं वही जब वह अंतरिक्ष में होते हैं तब वह सफेद सूट पहन लेते हैं फिर जब वह पृथ्वी पर वापस आते हैं फिर वह नारंगी सूट में होते हैं तो ऐसा क्यों?
दरअसल अंतरिक्ष में जाने के कई चीज का नियम है जिनका पालन करना ही पड़ता है वहां कई ऐसी चीज नहीं है जो पृथ्वी पर है जैसे हवा, पानी। एस्ट्रोनॉट्स के लिए वैज्ञानिकों ने रिसर्च करके दो तरह की ड्रेस डिजाइन किया है- Advanced crew escape suit(ACES) नारंगी वाला और Extravehicular Activity (EVA) suit सफेद वाला। जब पृथ्वी से अंतरिक्ष यात्री जाते हैं तब कपड़ों के आधार पर दो स्टेज होती हैं पहली स्टेज लॉन्च और दूसरी अंतरिक्ष में दाखिल होने के बाद।

लॉन्चिंग के वक्त अंतरिक्ष यात्री नारंगी सूट पहने रहते हैं दरअसल लॉन्चिंग के दौरान स्पेसक्राफ्ट समुद्र के ऊपर से गुजरता है ऐसे में स्पेसक्राफ्ट के बैकग्राउंड में जो परिदृश्य बनता है वह नीले रंग का होता है और इस नीले रंग के लैंडस्केप में नारंगी रंग आसानी से दिखता है इसीलिए लॉन्चिंग के समय अंतरिक्ष यात्री को इसी रंग का ड्रेस पहनाते हैं ताकि किसी हादसे से अगर एस्ट्रोनॉट्स गिरता है तो उसे देखकर बचाया जा सके।


अब बात करते हैं सफेद सूट की अंतरिक्ष में बैकग्राउंड काला है। सफेद रंग सूरज की वजह से इस्तेमाल होता है क्योंकि अंतरिक्ष यात्री सूरज की रोशनी के करीब होता है और सफेद रंग लाइट को रिफ्लेक्ट कर देता है और गर्मी कम लगे इसीलिए अंतरिक्ष यात्री सफेद सूट पहनते हैं पहला कारण लाइट को रिफ्लेक्ट कर देना और दूसरा ब्लैक लैंडस्केप में सफेद रंग आसानी से देखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *