Headlines

जापान क्यों लॉन्च करने जा रहा लकड़ी का सैटेलाइट, जानिए क्या है इसके पीछे का कारण

मेटल से बनी सैटेलाइट के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन लकड़ी की सैटेलाइट आप पहली बार सुनेंगे जी हां जापान के वैज्ञानिकों ने लकड़ी की सेटेलाइट बनाई है जो दुनिया के अनोखे स्पेसक्राफ्ट में से एक है इस सैटेलाइट का नाम लिग्नोसेंट दिया गया है लिग्नोसेंट सैटेलाइट को इस साल गर्मियों में अमेरिकी रॉकेट से लांच किया जा रहा है

पर्यावरण को नुकसान से बचने की कोशिश


जापानी अंतरिक्ष यात्री और क्योटो विश्वविद्यालय के ताकाओ दोई ने कहां मेटल से बनी सैटेलाइट स्पेस में तबाह हो जाती है तो उसके टुकड़े पृथ्वी पर वापस आते समय पृथ्वी के वायुमंडल में जल जाते हैं लेकिन जलने पर एलुमिना कण बनते हैं जो ऊपरी वायुमंडल में कई सालों तक मौजूद रहते हैं इससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ता है
द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में प्रतिवर्ष 2000 से ज्यादा अंतरिक्ष यान लॉन्च किए जाएंगे इसमें ऊपरी वायुमंडल में बड़ी मात्रा में एल्युमिनियम जमा होने की संभावना है जो समस्या पैदा कर सकता है ।


लकड़ी की सेटेलाइट बनाने का खुल सकता है नया दरवाजा
इस प्रोग्राम के हेड मुराता ने कहा कि इसमें कई तरह की लड़कियों का परीक्षण किया गया जिसमें मैगनोलिया पेड़ों की लकड़ी सबसे मजबूत साबित हुई इसीलिए मैगनोलिया की लकड़ी का उपयोग करके उपग्रह बनाया गया है सैटेलाइट का एक मिशन अंतरिक्ष में लकड़ी मजबूती देखना है मुराता ने कहा कि लॉन्च वाहन पर अभी अंतिम निर्णय लेना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *