हमें कभी भी कचरा सड़क पर नहीं फेंकना चाहिए हमें उस कचरे को अपने पास तब तक रखना चाहिए जब तक कचरा दान ना मिल जाए कचरे को हमेशा कचरा दान में ही डालना चाहिए अगर आप कचरे को कहीं भी फेंक देते हैं तो यह पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकता है यह बात पृथ्वी के साथ ही अंतरिक्ष पर भी लागू होती है लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि यह परेशानी न केवल पृथ्वी पर है बल्कि पृथ्वी के बाहर अंतरिक्ष में भी है जी हां अंतरिक्ष में भी कचरा समस्या बनता जा रहा है तो आखिर यह कचरा आया कहां से और कैसे यह हमारा नुकसान पहुंचा सकता है चलिए जानते हैं।
दरअसल अंतरिक्ष में कचरे में सैटेलाइट, स्पेसक्राफ्ट, रॉकेट, बैट्री और पुराने टेक्नोलॉजी आदि आते हैं जो पृथ्वी से जाने के बाद वहां कचरा का रूप ले लेते हैं इसमें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन का भी कचरा शामिल है और यह कचरा 2.9 टन से भी ज्यादा है
स्पेस में बड़ी संख्या में कचरा तैर रहा है जो 18000 माइल्स प्रति घंटा की रफ्तार से पृथ्वी की कक्षा में घूम रहा है यह भी कहा जा सकता है कि यह पृथ्वी पर भी आ सकता है लेकिन पृथ्वी पर आते वक्त यह पूरी तरह से जल जाएगा इसीलिए यह खतरनाक नहीं कहा जा सकता।