Headlines

चील और बाज में क्या अंतर होता है?

पंछियों की दुनिया कमाल की होती है आसमान की ऊंचाइयों तक उड़ाना और ऊपर से दुनिया देखना । पंछियों की अनगिनत प्रजातियों में कुछ ऐसे पंछी भी हैं जो पहचान में ही नहीं आते इनमें से चील और बाज भी आते हैं जिनमें भ्रम पैदा होता है तो चलिए जानते हैं आज इन दोनों पंछियों के बीच अंत


पहला अंतर यह की चील का आकार बाज के मुकाबले बड़ा होता है चील, बाज के मुकाबले ज्यादा ताकतवर भी होता है।
अगर रंग की बात करें तो बाज का रंग लाल, पीला और नीचे से सफेद होता है वही चील काला स्लेटी या भूरे रंग का होता है।
अब रही बात चोंच की तो बाज की चोंच काले रंग की और चील की चोंच पीले यह सफेद रंग की होती है।
शिकार की बात करें तो बाज खरगोश, चूहा अन्य ऐसे जीव खाता है वही चील स्तनधारी जीव सांप ,मछली खाते हैं वैसे तो चील खुद शिकार नहीं करता वह दूसरे पंछियों का खाना छीना कर खाता है यही वजह की अक्सर चील पंछियों का पीछा करते हुए पाए जाते हैं जबकि बाज खुद शिकार करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *