भारत में हजारों नदियां बहती हैं और उनमें से कुछ नदियां ऐसी भी है जो राज्यों को पार करते हुए महासागर में मिल जाती हैं वहीं कुछ नदियां देश-विदेश तक बहती हुई जाती हैं ऐसे में कुछ ऐसी नदियां भी हैं जो भारत के राज्यों को पार करते हुए पाकिस्तान में भी बहती हैं तो चलिए जानते हैं।
सिंधु नदी
सिंधु नदी पाकिस्तान की राष्ट्रीय नदी है यह नदी तिब्बत के पास सिन-का-बाब नमक जलधारा को कहा जाता है जो कश्मीर से होते हुए पाकिस्तान पहुंचती है और वहां से अरब सागर में जाकर मिल जाती है।
झेलम नदी
झेलम नदी को संस्कृत नाम वितस्ता नदी है इसे इस नाम से भी जाना जाता है इस नदी का उद्गम जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले से होता है बाद में यह पाकिस्तान के झांग जिले में चिनाब नदी के साथ मिल जाती है।
चिनाब नदी
हिमालय के टांडी गांव में दो नदियों के संगम से चिनाब नदी बनती है यह नदी जम्मू कश्मीर से होकर पाकिस्तान के मैदानी भागों में बहती है।
रावी नदी
इस नदी का उद्गम हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे से होता है और बाद में यह जम्मू कश्मीर और पंजाब से पाकिस्तान के झांग जिले में चिनाब नदी से मिल जाती है।
सतलुज नदी
सतलुज नदी का पौराणिक नाम शुतुद्रि है इसका उद्गम तिब्बत में राक्षसताल हिमनंद से होता है यह हिमाचल प्रदेश की यात्रा करते हुए पंजाब में प्रवेश करती है फिर बाद में यह भारत पाकिस्तान के बीच सीमा बनाते हुए पाकिस्तान के फाजिल्का से पश्चिम में बहती है।