Headlines

एक ऐसा झरना जो ऊपर से नीचे नहीं बल्कि नीचे से ऊपर की ओर बहता है

दुनिया में ऐसी बहुत सी जगह प्रकृति द्वारा बनाई गई नियमों के विरुद्ध चलती हैं और इन जगहों को देखकर चकित होना तय है ऐसी एक जगह महाराष्ट्र में है जो एक झरना है जिसे नानेघाट वॉटरफॉल के नाम से जाना जाता है झरने इसे नाना घाट या रिवर्स वॉटरफॉल नाम से भी जाना जाता है झरना के नीचे से ऊपर बहने का कारण

This image has an empty alt attribute; its file name is IMG_20240220_183634.jpg


गुरुत्वाकर्षण के नियम के अनुसार कोई चीज ऊपर से नीचे गिरती है लेकिन नाना घाट वॉटरफॉल नीचे से ऊपर की ओर ही आ जाता है। यहां गुरुत्वाकर्षण का नियम भी फेल हो जाता है क्योंकि गुरुत्वाकर्षण के नियम के विपरीत है इसी वजह से यहां लोग दूर-दूर से देखने आते हैं

वैज्ञानिकों का मानना है की इस जगह पर हवा बहुत तेज चलती है जो पानी को ऊपर धकेलती है। नाना घाट वॉटरफॉल मुंबई से 120 किमी पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *