दुनिया में ऐसी बहुत सी जगह प्रकृति द्वारा बनाई गई नियमों के विरुद्ध चलती हैं और इन जगहों को देखकर चकित होना तय है ऐसी एक जगह महाराष्ट्र में है जो एक झरना है जिसे नानेघाट वॉटरफॉल के नाम से जाना जाता है झरने इसे नाना घाट या रिवर्स वॉटरफॉल नाम से भी जाना जाता है झरना के नीचे से ऊपर बहने का कारण
गुरुत्वाकर्षण के नियम के अनुसार कोई चीज ऊपर से नीचे गिरती है लेकिन नाना घाट वॉटरफॉल नीचे से ऊपर की ओर ही आ जाता है। यहां गुरुत्वाकर्षण का नियम भी फेल हो जाता है क्योंकि गुरुत्वाकर्षण के नियम के विपरीत है इसी वजह से यहां लोग दूर-दूर से देखने आते हैं
वैज्ञानिकों का मानना है की इस जगह पर हवा बहुत तेज चलती है जो पानी को ऊपर धकेलती है। नाना घाट वॉटरफॉल मुंबई से 120 किमी पर है।