हवाई जहाज आसमान में उड़ते हैं पर उनका उड़ने का रास्ता बदलता रहता है लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी जगह भी हैं जिसके ऊपर से हवाई जहाज जाना माना है अगर हवाई जहाज गलती से भी गया तो उसे जुर्माना देना पड़ेगा और लिस्ट में मशहूर खिलाड़ी के घर भी शामिल है जिन जगह आपसे हवाई जहाज नहीं जा सकते उन्हें नो फ्लाई जोन कहा जाता है
तिब्बत
तिब्बत के पठार दुनिया के सबसे ऊंचे हैं और इसीलिए इस “दुनिया की छत” कहा जाता है इसे हिमालय पर्वत का घर भी कहा जाता है माउंट एवरेस्ट और k2 भी यही स्थिति है इन सब के ऊपर उड़ने पर प्लेन क्रैश हो जाता है या तो उनके इंजन काम करना बंद कर देते हैं यही वजह है तिब्बत के ऊपर प्लान नहीं उड़ते।
माचू पिच
मैं एंडीज पर्वत ऊंचाई पर स्थित है यहां कई अनोखे वन्यजीव और पौधे पाए जाते हैं इस खूबसूरत जगह को प्रदूषण से दूर रखने के लिए इसके ऊपर से उड़ान भरने पर पाबंदी है क्योंकि अगर किसी तरह का क्रैश हो जाता है तो इकोसिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है
ताजमहल
ताजमहल जो सात अजूबों में से एक है इस वजह से भारत सरकार ने इस नो फ्लाई जोन एरिया बना दिया है 2006 में इस एरिया को नो फ्लाई जोन बनाया गया।
मक्का
मक्का जो मुस्लिम धर्म के लोगों का धार्मिक स्थल है इसके अंदर से भी विमान ले जाने की अनुमति नहीं है
डिज्नी वर्ल्ड
डिज्नी वर्ल्ड बचपन से टीवी में देखा डिज्नी वर्ल्ड आज तक हमारे दिल में बसा है यहां 3000 फीट की ऊंचाई के अंदर उड़ान भरने की अनुमति नहीं है।
लियोनल मेसी
विश्व भर के फेमस खिलाड़ी न्यूक एकमात्र से खिलाड़ी लियोनल मेसी है जिनके घर के ऊपर से कोई विमान नहीं जा सकता असल में अर्जेंटीना में स्थित बार्सिलोना गांव इलाके में रहते हैं वहां का फ्लोरा-फॉना काफी दुर्लभ है सरकार नहीं चाहती वहां की हवा दूषित तो इसीलिए पाबंदी लगाई गई है।