समुद्र में उठती गिरती और तट से टकराती लहरें दिखाई देती है कभी-कभी यह लहरें बहुत शांत होती हैं तो कभी बहुत ऊंची ऐसे में यह लहरें वापस जाते समय अपने साथ रेत ले जाती हैं ऐसे में सवाल मन में आता है कि आखिर यह लहरें कहां से आती हैं
दरअसल वायु के प्रभाव से समुद्र का जल ऊपर नीचे होता रहता है जब हवा चलती है तो समुद्री सतह पर घर्षण होता है जो जल का जल को धक्का देता है हवा जितनी प्रचंड होती है लहरें उतनी बड़ी बनती है कभी-कभी भूकंप ज्वालामुखी और भूगर्भीय हलचल से भी बड़ी लहरों के साथ-साथ अत्यंत विनाशकारी लहरें होती है ऐसी लहरों को सुनामी कहते हैं।