आज चश्मा पहनना फैशन बन गया है साथ यह हमारे आंखों की रक्षा भी करता है चाहे धूल मिट्टी हो या पानी हालांकि अलग-अलग स्थितियों में अलग-अलग चश्मा काम आते हैं ऐसे में Sunglasses और Goggles को लेकर लोग दुविधा में पड़ जाते हैं तो चलिए आज जानते हैं Sunglasses और Goggles में अंतर क्या होते है
हर कोई Sunglasses इस्तेमाल करता है जो कि सूर्य से निकलने वाली अल्ट्रावायलेट रेंज से हमारी आंखों को बचाता है इसके साथ ही यह हमें धूल मिट्टी से भी आंखों को बचाता है कुछ Sunglasses polarized और non-polarized होते हैं यानी लेंस से टकराकर सूर्य की किरणों को रिफ्लेक्ट कर देते हैं
sunglasses की तुलना में Goggles ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है क्योंकि यह पूरी तरह फिट हो जाता है इनका इस्तेमाल लैबोरेट्री में आंखों में केमिकल जाने से रोकता है और स्विमिंग में आंखों में पानी जानें से रोकता है।