Headlines

जब अंतरिक्ष में ऑक्सीजन नहीं है तो सूर्य जल कैसे रहा है?

आप तो जानते ही होंगे कि आग तब ही जलती है जब ऑक्सीजन गैस उपस्थित हो अगर ऑक्सीजन गैस नहीं होती है तो आग बुझ जाती है जैसा सूर्य हमें दिखाई देता है ऐसा ये अरबों सालों से है और सूर्य का ताप इतना ज्यादा है कि कुछ पास जाते ही कोई भी जलकर भस्म हो जाए तो सवाल यह है कि जब ऑक्सीजन नहीं है तो यह जल कैसे रहा है चलिए जानते है


दरअसल सूर्य ना तो जल रहा है ना तो यह कोई आग का गोला है असल में सूर्य के अंदर न्यूक्लियर फ्यूजन होता है जिसमें हैड्रोजन हीलियम में बदल जाता है सूर्य की ग्रेविटी की वजह से। इसमें कोई ऑक्सीजन या अग्नि प्रज्वलन की आवश्यकता नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *