बारिश और तेज हवा के झोंके में मजे करना बहुत लोगों को अच्छा लगता है लेकिन बिजली की तेज गड़गड़ाहट की आवाज डरा भी देती है और अगर यह बिजली कहीं पर गिरती है तो वहां तबाही मचा देती है तो कभी-कभी चपेट पर आने वाले व्यक्ति की जान भी चली जाती है बारिश के मौसम में बिजली गिरने की ज्यादा घटना घटती है आईए जानते हैं कि आखिर यह बिजली आसमान में कैसे बन जाती है
दरअसल जब ठंडी हवा और गर्म हवा मिलती है तो गर्म हवा ऊपर उठती है ठंडी हवा में बर्फ के क्रिस्टल और गर्म हवा में पानी की बूंदे होती है और जब बंदे और क्रिस्टल तूफान के दौरान टकराते हैं तो घर्षण की वजह से बादलों में बिजली बनती है बादलों में भी पॉजिटिव और नेगेटिव चार्ज बैटरी की तरह होती है नेगेटिव चार्ज बादलो में नीचे की तरफ होता है जब नेगेटिव चार्ज और और पॉजिटिव चार्ज वाले बादल टकराते हैं तो लाखों वोल्ट की बिजली पैदा होती है।