Headlines

आखिर यह बिजली आसमान में कैसे बन जाती है

बारिश और तेज हवा के झोंके में मजे करना बहुत लोगों को अच्छा लगता है लेकिन बिजली की तेज गड़गड़ाहट की आवाज डरा भी देती है और अगर यह बिजली कहीं पर गिरती है तो वहां तबाही मचा देती है तो कभी-कभी चपेट पर आने वाले व्यक्ति की जान भी चली जाती है बारिश के मौसम में बिजली गिरने की ज्यादा घटना घटती है आईए जानते हैं कि आखिर यह बिजली आसमान में कैसे बन जाती है

दरअसल जब ठंडी हवा और गर्म हवा मिलती है तो गर्म हवा ऊपर उठती है ठंडी हवा में बर्फ के क्रिस्टल और गर्म हवा में पानी की बूंदे होती है और जब बंदे और क्रिस्टल तूफान के दौरान टकराते हैं तो घर्षण की वजह से बादलों में बिजली बनती है बादलों में भी पॉजिटिव और नेगेटिव चार्ज बैटरी की तरह होती है नेगेटिव चार्ज बादलो में नीचे की तरफ होता है जब नेगेटिव चार्ज और और पॉजिटिव चार्ज वाले बादल टकराते हैं तो लाखों वोल्ट की बिजली पैदा होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *