भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित संसद भवन जिसे इंग्लिश में parliament house भी कहा जाता है संसद भवन में दो सदन होते हैं लोकसभा और राज्यसभा यह तो आप सभी को जानते होंगे लेकिन सोचने वाली बात यह है कि आखिर संसद भवन में पंखे उल्टे क्यों लगे हुए हैं तो चलिए जानते हैं।
दरअसल जब संसद भवन का निर्माण किया गया था तब संसद भवन का गुंबद काफी ऊंचा बना दिया गया था और ऊंचाई पर सीलिंग फैन लगाने में लंबे डंडे लगाकर कोशिश की गई थी पर यह तरकीब काम ना आई इसके बाद हाल में जगह-जगह पर खंबे लगाए गए और फिर उन पर पंखे उल्टा करके लगाए गए यही वजह है कि संसद भवन में आज भी उल्टे पंख लगे हुए हैं।