सूर्य अंतरिक्ष में है तो उजाला पृथ्वी में ही क्यों होता है पृथ्वी में रात और दिन होता है रात में आसमान पूरा काला दिखता है और दिन में नीला हो जाता है
दरअसल इसके पीछे एक सीधा सिद्धांत है कि पृथ्वी पर वायुमंडल है और अंतरिक्ष में नहीं है इसीलिए जब सूर्य की किरणें पृथ्वी पर पड़ती है तो प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण और वायुमंडल में मौजूद धूल के कणों के कारण रोशनी चारों तरफ फैल जाती है और आसमान नीला दिखाई देता है इससे यह बात स्पष्ट है कि अगर अंतरिक्ष में वायुमंडल होता तो वहां भी प्रकाश का प्रकीर्णन होता और वहां भी अंतरिक्ष का रंग नीला दिखाई देता।