चश्मे को कपड़े से क्यों पूछा जाता है पानी से क्यों नहीं?
आजकल अधिकांश लोग चश्मा पहनते हैं चश्मा के लेंस पर धूल, मिट्टी को चिपकना आम बात है जिसको साफ ना करना आंखों में तनाव का कारण बन सकता है इसके अलावा अगर आपने लेंस साफ नहीं किया तो उस पर बैक्टीरिया या कीटाणु जम सकते हैं जिससे आंखों पर बुरा असर पड़ सकता है चश्मे को पानी से धुलने को एक्सपर्ट मना करते हैं
क्योंकि पानी में मौजूद मिनरल्स, साल्ट, फ्लोराइड चश्मे के लेंस से रिएक्ट हो सकते हैं या उस पर पानी के धब्बे भी बना सकते हैं इसीलिए चश्मे को पानी से धोने की बजाय हमेशा मुलायम कपड़े से पोछना चाहिए।