कोका कोला, जो दुनिया भर के ज्यादातर लोगों की पसंदीदा सॉफ्ट ड्रिंक है इसका डिजाइन कई बार बदला गया लेकिन जो एक चीज नहीं बदली गई वह है इसके बोतल का लाल रंग का ढक्कन लेकिन क्या होगा अगर मैं कहूं कि इसका ढक्कन पीले रंग का भी होता है जी हां।
कोका-कोला की बोतल का पीले रंग का ढक्कन की वजह यहूदी धर्म से जुड़ी है दरअसल यहूदियों का एक त्यौहार ‘पासओवर’ बसंत के महीने में मनाया जाता है इस त्यौहार में वह लोग स्पेशल डाइट का पालन करते हैं जिसमें वह गेहूं चावल, राई, मक्का, चावल और बीन्स नहीं खा सकते और कोका-कोला एक कॉर्न सिरप होता है इसलिए वह इसे नहीं पी सकते। ऐसे में कोका-कोला कंपनी साल में एक बार खास प्रकार का कोक लॉन्च करती है जिसमे चीनी का इस्तेमाल होता है जिसे कोशर कोक कहा जाता है जिसका रंग नॉर्मल कोक से थोड़ा अलग होता है।