Headlines

हवा कैसे चलती है? जाने कारण

जब घर से बाहर या छत बालकनी में जाते हैं तो हमें हवा चलने का अनुभव होता है जब आप पतंग उड़ाते हैं तो कभी ज्यादा तो कभी कम गति से हवा चलने का अनुभव हुआ होगा यह हवा कई बार आंधी तूफान के रूप में भी चलती है हर समय हवा की गति दिशा बदलती रहती है साथ ही मौसम का पूर्वानुमान भी हो जाता है तो हवा को लेकर बहुत से सवाल मन में होते हैं कि आखिर हवा कहां से चलती है इसी गति कैसे बढ़ती है तो चलिए जानते हैं कि आखिर असली कारण क्या है।


हम सब ने बचपन में पढ़ा है कि पृथ्वी गैस के अणुओं से गिरी हुई है जिसमें ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड जैसे कई अन्य कैसे होती हैं जिसे वायुमंडल कहते हैं जब सूर्य की किरणें पृथ्वी पर पड़ती है तो न केवल पृथ्वी की सतह गर्म होती है अपितु सतह के साथ-साथ पृथ्वी का वायुमंडल भी गर्म हो जाता है गर्म हवा, ठंडी हवा की अपेक्षा हल्की होती है जिसकी वजह से वह ऊपर उठती हैं और फैलती हैं तब उनकी जगह ठंडी हवा आ जाती है ऐसे तापमान के आधार पर हवा चलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *