Headlines

108 अंक शुभ क्यों माना जाता है?

108 अंक शुभ क्यों माना जाता है?
सनातन धर्म में 108 को बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है जब भी हम भगवान के नाम की माला जपते हैं तो वह 108 मोतियों की होती है चलिए जानते हैं क्या रहस्य 108 अंक के पीछे 108 अंक का महत्व होने के पीछे बहुत से कारण है उनमें से कुछ यह भी है।


माना जाता है ऋषि मुनियों ने ज्योतिषीय गणना के आधार पर 108 का योग तैयार किया था दरअसल कुल नक्षत्र का योग 27 है हर नक्षत्र के चार चरण होते हैं इस प्रकार से अगर 27 का गुण 4 से करें तो उत्तर 108 आएगा इस तरह प्रत्येक मोती एक नक्षत्र का प्रतिनिधित्व करता है इस प्रकार 108 मानकों की माला का विधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *