क्या आपको पता है कि लोगों का रंग काला और गोरा क्यों होता है एक जैसा क्यों नहीं असल में लोगों का रंग, स्कीन में पाए जाने वाले मेलानिन की मात्रा से तय होता है जिसके स्कीन में मेलानिन की मात्रा ज्यादा होती है वह काला दिखता है और जिनके स्कीन में कम होती है वह गोरा दिखता है हमारी बॉडी के अलग-अलग भाग में मेलानिन की मात्रा अलग-अलग हो सकती है इसीलिए बॉडी के अलग-अलग भाग का रंग अलग-अलग हो सकता है।
कैसे सांवला रंग हमारी रक्षा करता है-
जैसा कि ऊपर बताया कि सांवला रंग होने का कारण मेलानिन की ज्यादा मात्रा । मेलानिन जो की त्वचा की कोशिकाओं को पराबैंगनी किरणों के विकिरण से होने वाले नुकसान से बचाती है और कैंसर का खतरा भी काम होता है।
इसे भी पढ़ें-
अरब देशों में इतनी गर्मी होने के बाद भी लोग गोरे कैसे हैं?