कल जैसे ही ASI की रिपोर्ट सार्वजनिक हुई तो जाहिर तौर पर हिंदू पक्ष जो दावा करता आया है कि वहां उनकी पूजा स्थल है बाद में इसके ऊपर गुंबद बनाया गया तो ASI की रिपोर्ट से यह साफ जाहिर हो गया है ज्ञानवापी परिसर के सर्वे पर आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया ने रिपोर्ट में बताया है कि वहां ऐसे सबूत मिले हैं कि वहां एक बड़ा हिंदू मंदिर हुआ करता था। ज्ञानवापी परिसर की सर्वे पर हिंदू पक्ष ने कुल 839 पेजों कि रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी, हिंदू पक्ष मंदिर का स्ट्रक्चर 17वीं शताब्दी में तोड़े जाने का जिक्र भी किया है। ज्ञानवापी परिसर के दो तहखानों में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों का मालवा मिला है ASI की रिपोर्ट में 32 ऐसे सनातनी चिन्ह मिले हैं यानी नाग, त्रिशूल और देवी देवता के चिन्ह मूर्तियां। मुस्लिम पक्ष नहीं चाहते थे कि यह सार्वजनिक हो हिंदू पक्ष ने इसका विरोध किया था और कहा था कि ऐसा कोई नियम नहीं है दोनों पक्षों में यह जाना चाहिए। इस पूरे मामले में जो अगली सुनवाई है वह 6 फरवरी के दिन है।
ASI क्या है
ASI का फुल फॉर्म आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया मतलब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण है ASI भारत की सांस्कृतिक मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली संस्था देश के ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण का काम करती है। ASI सर्वे के लिए कई वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल करती है, इनमें से कार्बन डेटिंग डेटिंग डैंड्रकोनोलॉजी एथनो क्रोनोलॉजी आर्कियोलॉजिकल एक्सकैवेशन स्टैटिग्राफी आर्कियोमेंट्री और अंडरवाटर आर्कियोलॉजी जैसे तरीकों का उपयोग किया जाता है।