गुजरात की कंपनी अंबिका इंजीनियर वर्क्स द्वारा तैयार धर्म ध्वज दंड को बनने में सात महीने का समय लगा है। जो 44 फुट लम्बा तथा साढ़े पांच टन वजनी है। इसके साथ 20 फुट लम्बे 6 अन्य दंड भी अयोध्या लाए गए हैं। गुजरात के अहमदाबाद के गोता से तैयार धर्म ध्वज दंड। श्री रामलला मंदिर का शिखर 161 फुट उंचा है, शिखर पर 44 फिट का ध्वज दंड लगने के बाद जो जमीन से 220 फीट ऊंचाई पर लहराएगा।
राम मंदिर के लिए बड़ोदरा में बनाई गई 1100 किलो की विशाल दिया जिसमें एक बार में 850kg घी रखने की क्षमता है और यह दिया एक बार चलने के बाद कई महीनो तक चलता रहेगा
सोने से चमचमाता हुआ यह घोड़ा रामलाल के लिए बिहार से अयोध्या भेजने की तैयारी हो रही है जो उनके खिलौने के रूप में उपहार दिया जाएगा
भारत का सबसे बड़ा 2100 किलो का अष्ट धातु का घंटा जलेसर से अयोध्या आ चुका है जिसकी गूंज पूरी अयोध्या में गूंजेगी।
450 किलो का नगाड़ा गुजरात से अयोध्या आ रहा है
कन्नौज से अयोध्या राम जी के लिए आई है सुगंधित इत्र जी से राम जी को लगाया जाएगा प्रयागराज बड़े हनुमान जी मंदिर से आई है पांच बड़े अलमारी जिसमें राम लाल के वर्ष रखे जाएंगे
ढाई किलो सोने से बनी या सुंदर धनुष जो पटना महावीर मंदिर द्वारा भगवान श्री राम मंदिर को भेंट की गई है।