Headlines

श्री राम मंदिर के निर्माण में किसका पैसा लगा है?

श्री राम मंदिर की यह खबर जानकर आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा
क्या आप जानते हैं ? श्री राम मंदिर का निर्माण सरकार के पैसों से नहीं हो रहा है जी हां ! श्री राम मंदिर निर्माण में उपयोग किया जा रही इस धनराशि का नाम है “समर्पण निधि”। यह वही धनराशि है जिसे भारत के हर गांव व शहर के हर वर्ग के लोगों ने अपनी-अपनी स्वेच्छा से श्री राम के भवन निर्माण के लिए एकत्रित की है, इस राशि को श्री राम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने चंदा या दान शब्द न कहकर समर्पण निधि का नाम दिया जो हर राम भक्त के स्वाभिमान के प्रति सम्मान को दर्शाती है। पूरे भारत में निधि समर्पण के लिए महा-अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी 2021 तक चलाया गया था जिसमें 5500 करोड़ की राशि का एकत्रित हुई थी , लगभग 1800 करोड़ की समर्पण निधि से भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और बाकी की राशि मंदिर ट्रस्ट के अधिकार में अयोध्या को सतयुग की अयोध्या बनाने में खर्च होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *