सिर्फ एक गवाही जो पड़ी बाबरी मस्जिद पर भारी और हुआ श्री राम मंदिर का निर्माण ।
आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे महान संत की ऐतिहासिक गवाही के बारे में जो सुप्रीम कोर्ट में श्री राम मंदिर निर्माण मामले में निर्णायक साबित हुई। जगतगुरु राम भद्राचार्य जी ने रामलाल के पक्ष में वेद पुराण से 441 प्रमाण को प्रस्तुत करके सुप्रीम कोर्ट में पूरा केस ही हिंदुओं के पक्ष में बदल दिया जब सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम न्यायाधीश ने राम जन्म स्थान का सबूत वेदों में मांगा तब भद्राचार्य जी ने एक नहीं पूरे 441 प्रमाण को सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रस्तुत किए । जिनमें ऋग्वेद की जैमिनी संहिता में जन्म स्थान से 300 धनुष में सरयू माता का प्रमाण , अथर्ववेद में दशम कांड में आठ चक्र वह नौ प्रमुख द्वारा वाली अयोध्या का वर्णनन प्रमुख रूप से किया गया। इसके बाद जब कोर्ट में सारे ग्रंथों को लाया गया तो जगतगुरु द्वारा कही हर एक बार सही साबित हुई इस गवाही के बाद कोर्ट के न्यायाधीश भी निशब्द थे और फैसला श्री राम के पक्ष में था।