श्री राम मंदिर में कैसे समाया है पूरा भारत जानिए 4 पॉइंट में।
1- श्री राम मंदिर निर्माण में उपयोग किए गए पत्थर पिक सेंड स्टोन को राजस्थान के भरतपुर जिले की पहाड़ियों से लाया गया है ।
2- श्री राम मंदिर में उपयोग होने वाली लकड़ी की नक्काशी का कार्य कन्याकुमारी में किया गया है लकड़ी के दरवाजे को हैदराबाद से लाया गया है जबकि मंदिर के अन्य लकडियों को महाराष्ट्र से लाया गया है ।
3- मंदिर में प्रयुक्त ग्रेनाइट के पत्थर तेलंगाना और कर्नाटक से ले गए हैं और पत्थरों से मूर्तियां उकेरने का काम उड़ीसा के कारिगार द्वारा किया गया है
4- श्री राम मंदिर निर्माण में पवित्र ईंटें भी उपयोग की गई है जो 1990 में श्री राम आंदोलन में भारत की हर गांव में शहर के राम भक्तों ने अयोध्या भेजी थी।