समुद्र का पानी नीला क्यों होता है असली वजह जानिए
हमारी पृथ्वी 70 फीसदी पानी से घिरी हुई है मतलब ज्यादातर हिस्सा पानी है और अंतरिक्ष से पृथ्वी देखने पर नीले रंग की दिखती है नीले रंग का कारण पृथ्वी पर मौजूद बड़े महासागर हैं
दरअसल समुद्र हमें केवल दिन में ही नीला दिखाई देता है जिसका कारण है सूरज , जिसकी किरणों में सात रंग होते हैं और जब यह सात रंगों वाली किरणें समुद्र के पानी से टकराती हैं तो सफेद रोशनी में मौजूद सात रंगों में से लाल, पीला और हरा रंग समुद्र अवशोषित कर लेता है क्योंकि इनकी वेवलेंथ लंबी होती है जबकि नीला रंग परावर्तित हो जाता है क्योंकि इसकी वेवलेंथ छोटी होती है इसीलिए पूरा समंदर नीले रंग का दिखाई देता है।