जब भी हम कर शोरूम में जाते हैं तो वहां का सेल्समेन हमें वहां दिखता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा क्या होगा अगर उसे सेल्समैन की जगह एक कुत्ता कम कर रहा हो जी हां हुंडई ब्राजील ने एक कुत्ते को कर्मचारी के रूप में रखा है कुत्ते का नाम टक्शन प्राइम है कुत्ते के पास आईडी कार्ड है यह दिलचस्प मामला ब्राजील का है
जहां हुंडई कर शोरूम में एक भी बेसहारा कुत्ते को सेल्समैन रख लिया डॉग का आईडी कार्ड है जो उसे गले में रहता है बताया जाता है कुत्ता शोरूम के बाहर घूमता था वह धीरे-धीरे कर्मचारियों से घुल मिल गया टक्शन का शोरूम के अंदर एक घर भी है टक्शन का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है टक्शन मेहनत और लगन से काम करता है।